Dedicate to Every kind of single like bachelor ,single parent, any single
Written by Harshita ✍️✍️
Single हूं पर खुश हूं मैं
सोमवार के व्रत का भी कोई कहानी नहीं है
क्युकिं single हीं खुश हूं मैं
बातें कुछ बेमानी सही पर कुछ सवालों के जवाब ना भी दिया तो क्या मुझे कोई दिक्कत नहीं
लोगों की परेशानियों में ख़ुद ही पूरी हूं
क्युकिं मैं single हीं खुश हूं
बातें मेरी ख़ुद से है यारों ज़िन्दगी मेरी है यारों,
यारों के साथ दिल लगता है society का मुंह खुल जाता है
उसके साथ गई क्र्यूं या देखा हमने आपकी बेटी को या बेटा किसी के साथ था
भाई तुमको क्या single ही खुश मैं
आंटी
की बातें में मेरी ही बातें होती है दुनियां का सबसे पुराना नाम है घटिया
सोच से कभी उभरते नहीं , ख़ुद के मन शांत नहीं दूसरे की भी शांति भंग कर
आती है
भाई तुमको क्या single ही खुश हूं मैं
Society की मीटिंग में साड़ी खाने की गुपशाप में top discussion लड़कियों लड़की की शादी का होता है।
क्र्यूं भाई तुमको क्या single ही खुश हूं मैं

Kitty
party में खुद की बेटी की नहीं दूसरो की बेटी बहू पर भी उग्ली उठा दी जाती
हैं ही problem है तो बेटे को पल्लू से बांध कभी रखना था ,किसी और की बेटी
को घर की रानी ना बना सके तो बहू तो तुम भी किसी घर की हो ना अब ये सवाल
हर लड़की में मन में आता है,क्र्यूं भाई तुमको क्या single ही खुश हूं मैं
अब
चाहे लड़के लड़कियां कोई भी को करे उस पर सवाल खड़ा हो जाता है, हमारी
ज़िन्दगी हमारे decision हमे करने का अधिकार है ,बड़े हो तो क्या emotional
blackmail करना तुम्हारा अधिकार है अब ये सवाल नई पीढ़ी के दिल का सवाल है
क्र्यूं भाई तुमको क्या single ही खुश हूं मैं
अब
चाहे इन Anties का कोई भी topic हो काम ख़तम होते ही gossip meeting time
तय हो जाता है ,अब बात चाहे घंटो की या दिन भर की , औरों पर late night
talks का तमगा लग जाता है ,चाहे वो शायद apne samester की बात हो या job
की परेशानी, या हो convience की भाग दौड़ पर characterless होने का तमगा
मिल जाता है अब ये स्वाल नई पीढ़ी के अंदर बस जाता है
फिर कभी मु तोड़ जवाल मिल जाए तो batmeez ka tag भी मिल जाता है
क्र्यूं भाई तुमको क्या single ही खुश हूं मैं
बीमारियों
में देखने कहीं जायो भी तो वह भी ख़ुद की बीमारी से ज्यादा हालात घर के
शादी का discussion होने लगता है भाई तुमको क्या single ही खुश हूं मैं
तानों का सिलसिला कुछ इस क़दर ब्यान किया जाता है।
बेटा शादी कब कर रहे हो मां बाबा का बोझ उतार जाएगा ।गंगा नहा आयेंगे
भाई तुमको क्या single ही खुश हूं मैं
Friend की आजादी ख़तम हुए,
शादी का कार्ड क्या आया अब रिश्तों की लिस्ट गिनवा दी जाती है,
दूसरे सही अपने भी शुरू हो जाते है वो मामा मासी भी बन गए तुम है रह गए,
तुम्हारे साथ के सारे रिकॉर्ड बना रहे है
तुम ही पीछे रह गए भाई तुमको क्या single ही खुश हूं मैं
अब
चाहे कपड़ों की बात हो ख़ुद यहीं Anties Backless dress ya blouse ही
क्यू ना पहने लड़कियों के short top par comments मारने नहीं थकती है
अनब्ये सवाल हर लड़की के दिमाग़ में आता है क्यू तुम कोन हो judge करने
वाले
क्र्यूं भाई तुमको क्या single ही खुश हूं मैं
ख़ुशी तो किसी को भी किसी की भावनाओं की नहीं , दिखावा कर बस समझते फिरते है
दुनियां की क्या बात करते है
आजादी ख़तम पैसा हज़म
खाना खाया डकार मारा
वहीं खाने की कमीं भी निकली
और हाथों में लिफ़ाफा पकड़ाया
हम कौन तुम कौन,
अब शुरू हुआ जॉब वाली लड़की की demand का सिलसिला
अब शुरू हुआ jeans ना पहने की demand का सिलसिला
अब शुरू हुआ घुघट रख इज्ज़त रखने का सिलसिला
अब शुरू हुआ नहा कर kitchen में घुसने का सिलसिला ख़ुद करे या ना करे नई नवेली दुल्हन की आते ही rules ki list पकड़ा दी जाती है
अब शुरू हुआ bed tea का सिलसिला ख़ुद उठे या ना उठे tea bed पर ही चाइए
अब शुरू हुआ well settle का सिलसिला
अब शुरू हुआ dowry के नाम पर जो देना है बेटी को देना है हमे कुछ नहीं चाहिए
अब शुरू हुआ late marrige का तमगा

अब शुरू हुआ pregnancy पर ताने कसना
अब शुरू हुआ good new का सिलसिला
अब शुरू हुआ baby boy ki demand
अब शुरू हुआ compromise का सिलसिला
अब शुरू हुआ एक बच्चे पर ताने कसना
अब शुरू हुआ जोड़ी होनी चाहिए
बेटा बेटी की जोड़ी का सिलसिला
अब शुरू हुआ घर संभालने का सिलसिला
अब शुरू हुआ सांस ससुर की बातों को बर्दाश् करने का सिलसिलाअब शुरू हुआ बच्चे को पालने का सिलसिल
अब शुरू तो हमेशा शुरू ही रहती है
ये दुनियां यहीं दुनियां ना जीती है ना जीने देती है
आज भी मैं यूं चार लोगो की तलाश है
जो हर बात में बीच में आते है कि
चार लोग बातें करेंगे ,बेजाती होगी
कहा है वो चार लोग
क्या भाई single ही खुश है
हमारी ख़ुशी में खुश नहीं तो क्या
दुनियां जले तो जले हमारी ज़िन्दगी
हमारी है किसी और की जागीर नहीं।
Thank you can follow me on
Youtube Channel -
https://www.youtube.com/channel/UCftKBW-T-nVjSQ3ir58uIdg
https://www.youtube.com/channel/UCftKBW-T-nVjSQ3ir58uIdg
Facebook link-
https://www.facebook.com/harshita.dawar
you can read my all seven E- books published on Amazon Kindle link-
with all volumes available
जज्बात-ए-हर्षिता: प्रेरक कविताओं का संग्रह (Volume Book 1) (Hindi Edition) https://www.amazon.in/dp/ B083DT4NYT/ref=cm_sw_r_wa_apa_ i_F.7uEbCSREEBZ
https://www.facebook.com/harshita.dawar
you can read my all seven E- books published on Amazon Kindle link-
with all volumes available
जज्बात-ए-हर्षिता: प्रेरक कविताओं का संग्रह (Volume Book 1) (Hindi Edition) https://www.amazon.in/dp/
जज़्बात-ए-हर्षिता: प्रेरक कविताओं का संग्रह (Volume Book 2) (Hindi Edition) https://www.amazon.in/dp/ B083DYBY7L/ref=cm_sw_r_wa_apa_ i_Y.7uEbPSV0ZYJ
जज़्बात-ए-हर्षिता: प्रेरक कविताओं का संग्रह (Volume Book 3) (Hindi Edition) https://www.amazon.in/dp/ B083KQG652/ref=cm_sw_r_wa_apa_ i_ua8uEb5WDEV88
जज़्बात-ए-हर्षिता: प्रेरक कविताओ का सग्रह (Volume Book 4) (Hindi Edition) https://www.amazon.in/dp/ B084CXSQ4Y/ref=cm_sw_r_wa_apa_ i_7a8uEbCCS8FBS
हर्षिता का शायराना आगाज़ (Volume Book 1) (Hindi Edition)





Your Affiliate Money Making Machine is ready -
ReplyDeleteAnd getting it set up is as simple as 1-2-3!
Here are the steps to make it work...
STEP 1. Tell the system what affiliate products the system will push
STEP 2. Add PUSH BUTTON traffic (it LITERALLY takes 2 minutes)
STEP 3. See how the affiliate products system explode your list and sell your affiliate products all for you!
So, do you want to start making money?
Click here to launch the system